NALANDA: नालंदा के एकंगरसराय में पुलिस का हूटर बजाकर भाग रहे कार चालक को पुलिस ने पीछा करके पकड़ा। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार के ड्राइवर के पास से एक देसी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। कार सवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल थाने में उससे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र स्थित रानीसराय निवासी संजीव सिंह के पुत्र दीपक कुमार उर्फ दीपक राज के रूप में हुई है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया की बुधवार की शाम एकंगरसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक कार सवार हूटर बजाते हुए पास किया जिसके बाद बहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने संदेह के आधार पर पीछा किया और कार की तलाशी ली। कार सवार के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार कार सवार से पुलिस पूछताछ में जुटी है।