MUZAFFARPUR: करवाचौथ के दिन एक पत्नी अपनी पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर उपवास करती है. अपनी पति की जिंदगी के लिए वो पानी तक नहीं पीती है. लेकिन जिस पति के लिए एक पत्नी ने इतना सबकुछ किया वो पति ही हैवान निकला और करवाचौथ के दिन ही पत्नी की जुबान काट डाली.
घटना जिले के सकरी थाना इलाके के सरैया गांव की है जहां करवाचौथ के दिन ही पति और पत्नी में किसी बात को लेकर बहस हो गई. इस दौरान हैवान पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में बुरी तरह घायल पत्नी को उसी हालत में छोड़कर यह हैवान मौके से फरार हो गया.
आनन फानन में महिला की सास ने एक युवक की मदद से उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. घटना के बारे में बताते हुए महिला की सास ने जानकारी दी है कि उसके बेटे ने दो शादी कर रखी है और वो एक निजी कंपनी में काम करता है. महिला ने बताया कि उसका बेटा एक पत्नी को बाहर ही रखता है और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और इसी गुस्से में आकर उसने घर बंद कर महिला की जुबान काट दिया.