PATNA : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी में दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण किया. इस मौके पर रहमत अली एवं मोहम्मद इम्तियाज अनीस भी मौजूद थे.
जाप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लोगों ने कहा कि पप्पू यादव सेक्यूलर नेता हैं. वह समाज में अल्पसंख्यक लोगों की बात रखते हैं. उन्होंने पप्पू यादव को सुख दुःख में साथ खड़ा रहने वाला नेता बताया. बताया जा रहा है कि विभिन्न दलों से त्यागपत्र देकर इनलोगों ने जाप का दामन थामा है.
जाप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने सभी नए साथियों का स्वागत किया. रघुपति सिंह ने कहा कि इन सभी के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर रहमत अली को बिहार प्रदेश का कोषाध्यक्ष, मोहम्मद इम्तियाज अली अनीस को अररिया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू भी उपस्थित थे.