बिहार : होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

बिहार : होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

NALANDA : बिहार के नालंदा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक होटल के कमरे में युवक ने आत्महत्या कर ली है. मामले की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया. होटल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है. 


घटना बिहार थाना इलाके के अंबेर चौक स्थित एक निजी होटल की है. मृतक की पहचान अंबेर मोहल्ले के महारानी गली निवासी अर्जुन प्रसाद के 26 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक कैटरिंग ठेकेदारी का काम करता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि 1 महीने पहले ही इसकी शादी हुई थी. बीती रात वह घर से निकला और होटल का कमरा बुक कर उसने आत्महत्या कर ली. 


इधर आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बिहार थाना पुलिस ने खिड़की से देखा तो कमरे के अन्दर सूरज मृत पाया गया. पूछताछ के डर से होटल के कर्मी भाग गए थे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है.