हॉस्पिटल जा रही महिला पर बदमाशों ने फेंका एसिड, बुरी तरह झुलसी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Jun 2021 10:30:49 AM IST

हॉस्पिटल जा रही महिला पर बदमाशों ने फेंका एसिड, बुरी तरह झुलसी

- फ़ोटो

DESK : बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा विधवा महिला पर एसिड फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने छोटे बेटे के साथ स्कूटी पर बैठकर अपना इलाज कराने हॉस्पिटल जा रही थी तभी बदमाशों ने उसपर एसिड फेंक दिया और फरार हो गए. इस घटना के बाद आनन फानन में पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. 


घटना राजस्थान के भरतपुर स्थित कोतवाली इलाके में सर्कुलर रोड के पास की है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार चार युवकों ने महिला के ऊपर दिनदहाड़े तेजाब फेंक दिया जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई. महिला को तुरंत जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है.


इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औरमामला दर्ज कर लिया.सब इंस्पेक्टर कमलेश ने बताया कि हमारे संज्ञान में मामला आया था कि महिला पर एसिड अटैक हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है और जांच जारी है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.