PATNA : इस बार बिहार के बाहर रहकर काम करने वालों को होली में घर वापस लौटने में काफी परेशानी होने वाली है. दरअसल, ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू होते ही कई ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. इतना ही नहीं रेलवे की ओर से लंबी दूरी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसमें बिना आरक्षण के सफर करना मुश्किल है और इन ट्रेनों में भी रिजर्व्ड बर्थ उपलब्ध नहीं हैं.
आपको बता दें कि मार्च में दिल्ली-पटना रूट पर कई ट्रेनों के रद्द भी हो गई हैं. इससे पहले 24 से 27 मार्च तक दिल्ली रूट में अन्य ट्रेनों में भी सीटें फुल हैं. ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. दरअसल पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से दिल्ली जाने वाली और वहां से लौट कर आने वाली कई प्रमुख स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है.
ऐसी स्थिति में लोगों को घर वापस आने में कठिनाई होगी. रेलवे की ओर से होली को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ताकि स्पेशल ट्रेनों में लोग सीटें आरक्षित करा सकें.