PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं। होली से पहले होने वाले इस कैबिनेट बैठक को लेकर काफी उम्मीद लगी हुई है। यह बैठक आज बिहार विधानमंडल बजट सत्र के बाद शाम 6 बजे मुख्य सचिवालय में रख गई है। होली से पहले होने वाली इस बैठक में कई प्रतावों पर मुहर लग सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट की बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत बिहार मंत्री परिषद के सभी सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है और शिक्षक नियोजन के नई नियमावली पर मुहर लगाई जा सकती। इसके साथ ही साथ अन्य विभागों के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। जिसमें विभिन्न विभागों के अंदर नए पदों के सृजन समेत कई प्रस्ताव हो सकते हैं।
इस बैठक को लेकर सभी को इसका इंतजार है कि सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली कब आएगी। आज सोमवार को शाम 6 बजे बिहार कैबिनेट की बैठक होने वाली है। बिहार विधान सभा में इन दिनों बजट सत्र भी चल रहा है। नई नियमावली को लेकर तमाम वैसे लोगों की उम्मीदें कैबिनेट से है जो शिक्षक बनने की योग्यता रखते हैं। शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कई बार ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिया है। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी देने का दावा भी उन्होंने किया है।
आपको बताते चलें कि, नई शिक्षक नियमावली का इंतजार इसलिए हो रहा है कि अब इसी के जरिए शिक्षकों की नई बहाली बिहार में होगी। अब तक शिक्षक नियोजन की पेचीदापूर्ण प्रणाली ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। घूम-घूम कर लोग अलग-अलग नियोजन केन्द्रों पर आवेदन जमा करते थे। इसके बाद किस नियोजन में वे बतौर मैरिट कितने नंबर पर हैं इसको देखते रहते थे