1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 May 2024 12:05:13 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने अहियापुर के एक होटल पर छापेमारी कर चार युवतियों और दो युवकों को पकड़ा है। इस घटना के बाद होटल का संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को होटल के कमरों से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। अब पकड़े गए युवक और युवतियों से पूछताछ की जा रही है। सेक्स रैकेट को चलाने वाले सरगना का भी पता लगाया जा रहा है।
दरअसल, बिहार पुलिस की डायल 112 सेवा को गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर के एक होटल में अवैध रूप से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। उसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। उसके बाद मंगलवार की देर रात 11 बजे अहियापुर थाना इलाके के बखरी के पास एक तीन मंजिला होटल में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने कुल 6 लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया। इनमें चार लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके के होटल संचालकों के बीच हड़कंप का माहौल बना हुआ है।
उधर, अहियापुर पुलिस हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले साल भी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। उस समय होटल संचालक और दलाल को गिरफ्तार जेल भेजा गया था। होटल से तीन बाइक और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए थे।