RANCHI: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन खुद गाड़ी चलाते हुए अपने आवास से पिता शिबू सोरेन के आवास पहुंचे. पिता से आशीर्वाद लिए और अपनी गाड़ी में पिता को बैठाकर हेमंत मोहराबादी मैदान पहुंचे. हेमंत के साथ पत्नी कल्पना सोरेन भी हैं. कुछ देर के बाद हेमंत आज झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे. हेमंत की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को ही ममता बनर्जी पहुंच गई थी. राहुल गांधी भी पहुंचे हुए हैं.
हेमंत सोरेन ने लिया झारखंड के सीएम पद की शपथ, दूसरी बार बने झारखंड के सीएम
राहुल, प्रणव, प्रियंका, पवार भी होंगे शामिल
हेमंत के शपथ में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम, अहमद पटेल, अखिलेश यादव, मायावती, तेजस्वी यादव, शरद पवार, शरद यादव, एमके स्टालीन, एचडी कुमारस्वामी, कन्हैया कुमार, वेणुगोपाल, आरपीएन सिंह, चंद्रबाबू नायडू, टीआर बालू कनीमोझी, अब्दुल बारी सिद्दकी, हरीश रावत, निरंजन पटनायक समेत कई नेता शामिल होंगे. बता दें कि जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे.
52 विधायकों का समर्थन
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत की पार्टी जेएमएम ने राजद, कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. गठबंधन में जेएमएम को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें मिली थी. लेकिन चुनाव में जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को 1 सीट पर सफलता मिली. वही, जेवीएम ने भी हेमंत सरकार को समर्थन करने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. इसके अलावे एनसीपी और एक निर्दलीय का भी समर्थन मिला हैं. कुल मिलाकर हेमंत को 52 विधायक को समर्थन सरकार बनाने के लिए मिला हैं.