RANCHI: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के सीएम पद की शपथ ले ली. हेमंत को शपथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई. हेमंत दूसरी बार झारखंड के सीएम बने हैं. इससे पहले वह 2013 में भी सीएम रह चुके हैं. कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमीर आलम मंत्री पद की शपथ लिए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने भी मंत्री पद की शपथ ली. राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली.
इसको भी पढ़ें हेमंत सरकार में रामेश्वर उरांव ने ली मंत्री पद की शपथ, डीआईजी के पद से इस्तीफा देकर आए थे राजनीति में
मंच पर पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी, राहुल गांधी, रघुवर दास, तेजस्वी यादव, शरद यादव, डी राजा समेत कई नेता पहुंचे हुए हैं. चुनाव में सत्ता खोने वाले रघुवर दास भी समारोह में पहुंचे हुए हैं.
52 विधायकों का समर्थन
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत की पार्टी जेएमएम ने राजद, कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. गठबंधन में जेएमएम को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें मिली थी. लेकिन चुनाव में जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को 1 सीट पर सफलता मिली. वही, जेवीएम ने भी हेमंत सरकार को समर्थन करने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. इसके अलावे एनसीपी और एक निर्दलीय का भी समर्थन मिला हैं. कुल मिलाकर हेमंत को 52 विधायक को समर्थन सरकार बनाने के लिए मिला हैं.