RANCHI: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने आज हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. उरांव आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. वह 2004 में डीआईजी पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे थे. कांग्रेस के टिकट पर लोहरदगा से चुनाव जीत संसद पहुंचे थे और केंद्रीय राज्य मंत्री बने थे.
झारखंड विधानसभा का लड़ा चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव में लोहरदगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उरांव को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. उनके नेतृत्व में झारखंड में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने जेएमएम के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा. गठबंधन में 31 सीटें मिली, लेकिन सफलता 16 सीटों पर ही मिल पाई.
सोनिया से चर्चा के बाद तय हुआ था नाम
25 दिसंबर को हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में ही रामेश्वर उरांव का नाम फाइनल हुआ था. अब देखना है कि कांग्रेस के सीनियर नेताओं में से एक उरांव को किस विभाग की जिम्मेवारी मिलती हैं. बता दें कि हेमंत सोरेन ने आज सीएम पद की शपथ ली. हेमंत को सरकार बनाने के लिए 52 विधायकों का समर्थन मिला हैं. इस समारोह में ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, शरद यादव समेत कई राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए.