RANCHI: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। सोरेन मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 27 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी है। कैबिनेट ने शीतकालीन सत्र को लेकर प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई है। झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 से 21 दिसंबर तक चलेगा।
इसके अलावा सरकार ने राज्य के प्लस 2 गैर योजना मद के स्कूल को योजना मद में तब्दील किया कर दिया है। झारखंड के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं में उपलब्ध कराई जा रही कॉपी की राशि में वृद्धि की गई है। पूर्व में 80 पेज की कॉपी के लिए 20 रुपये निर्धारित को वर्तमान में 120 पेज की कॉपी किया गया है। इसके लिए अब सरकार 30 रुपये प्रति कॉपी खर्च करेगी।
साहिबगंज के भोगनाडीह-मलभीटा लखीपुर में 8.87 किलोमीटर की सड़क बनाने के लिए सरकार ने अपनी स्वीकृति दी है। सरकार ने राज्य के किसानों को धान खरीदी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य से 117 प्रति क्विंटल बोनस के रूप में देने का फैसला लिया है।
वहीं मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना की दर में संशोधन के प्रस्ताव को सरकार ने अपनी स्वीकृति दे दी है। जनरल कटैगरी के 1,32,881 छात्रों के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति दी है। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 1500 प्रतिवर्ष मिलेंगे। सरकार कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को 2500 प्रतिवर्ष छात्रवृति के रूप में देगी। सरकार ने रामगढ़ कलस्टर अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना पीपीपी मोड संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, हेमंत सरकार इसपर 635 करोड़ 67 लाख 52 हजार खर्च करेगी।