हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में दी जानकारी, लैंड करने से सात मिनट पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया संपर्क और फिर...

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Dec 2021 11:50:43 AM IST

हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में दी जानकारी, लैंड करने से सात मिनट पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया संपर्क और फिर...

- फ़ोटो

DESK : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत के मामले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में जानकारी दी है. यह पहला मौका है, जब सरकार की ओर से इस घटना के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक की गई है. राजनाथ सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं और सीडीएस के साथ सभी जवानों का अंतिम संस्कार पूरे मिलिट्री सम्मान के साथ किया जाएगा.


सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि चॉपर में सवार 14 में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि बचाव दलों ने बाकी 13 को भी बचाने की हर संभव कोशिश की. घटना के बाद घायलों को वेलिंगटन अस्पताल ले जाया गया था. घटना में अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत अपने एक पूर्वनिर्धारित समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उन्होंने सुबह 11:48 पर सुलूर से उड़ान भरी. इसे 12:15 पर वेलिंगटन में लैंड करना था, लेकिन 12:08 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया.