Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 10 Jul 2019 08:34:58 AM IST
- फ़ोटो
DESK: IRCTC होटल घोटाले में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में डेढ घंटे की पेशी के दौरान राजद के राजकुमार तेजस्वी प्रसाद यादव को चार बार बाथरूम जाना पड़ा. खचाखच भरे कोर्ट की सबसे पिछली बेंच पर बैठे तेजस्वी यादव प्रेम गुप्ता और उनकी पत्नी के साथ बैठे थे. कोर्ट में सीबीआई और ईडी के वकीलों की दलीलों से तेजस्वी के चेहरे पर बेचैनी साफ दिख जा रही थी. 2.10 में शुरू हुई सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट के रूम नंबर 502 में जज अरूण भारद्वाज की कोर्ट में IRCTC घोटाले पर सुनवाई ठीक 2 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई. उससे पहले कोर्ट रूम में तेजस्वी पहुंच चुके थे. तेजस्वी के साथ उनके एक रिश्तेदार भी गाड़ी भी बैठकर पहुंचे थे. उनके खास सलाहकार और राज्यसभा सांसद मनोज झा पहले ही कोर्ट में पहुंच चुके थे. इसके अलावा लालू-राबड़ी फैमिली का कोई सदस्य या राजद के प्रमुख नेताओं में से कोई वहां नहीं दिखा. कोर्ट रूम में पहले से ही प्रेम गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता मौजूद थीं. प्रेम गुप्ता को देखते ही तेजस्वी ने उन्हें प्रणाम किया. प्रेम गुप्ता ने उनकी पीठ पर हाथ फेरी. फिर खचाखच भरे कोर्ट रूम की आखिरी बेंच पर तेजस्वी और प्रेम गुप्ता की फैमिली जा बैठी. CBI, ED के वकीलों की दलीलों से बेचैन दिखे तेजस्वी कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही तेजस्वी के वकीलों ने अपना पक्ष रखना शुरू किया. तेजस्वी यादव के वकीलों की दलील थी कि IRCTC घोटाले में ईडी के केस के ट्रालय पर रोक लगायी जाये. उनका कहना था कि इसी मामले में CBI ने भी केस दर्ज किया है. जब तक CBI के केस में फैसला नहीं आ जाता तब तक ED के केस पर रोक लगायी जाये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपने वकीलों की दलीलों तक तेजस्वी सहज थे.लेकिन उनके वकीलों के बाद CBI और ED के वकीलों ने दलीलें पेश करनी शुरू की. ED के वकील ने कहा कि कानून के तहत ईडी को मुकदमा करने और दोषियों को सजा दिलाने का अधिकार है. कोर्ट रूम में मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही जांच एजेंसियों के वकीलों ने बोलना शुरू किया तेजस्वी बेचैन से दिखने लगे. सीबीआई के वकील की दलील शुरू होते ही वे कोर्ट रूम से निकल कर वॉशरूम चले गये. थोड़ी देर में वापस लौटे लेकिन सहज नहीं दिखे. डेढ़ घंटे में चार बार वॉशरूम गये तेजस्वी पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद लोगों में से एक ने हमें बताया कि डेढ़ घंटे की सुनवाई में तेजस्वी यादव चार बार वॉशरूम गये. हालांकि इस दौरान कोर्ट में मौजूद प्रेम गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता दोनों सहज दिखे. प्रेम और सरला गुप्ता भी इस केस में अभियुक्त हैं. लेकिन उनके चेहरे से बेचैनी नहीं दिख रही थी. सुनवाई के बाद खामोशी से निकल गये तेजस्वी पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर मीडियाकर्मियों की फौज तेजस्वी यादव का इंतजार कर रही थी. लेकिन वे पार्किंग में ही अपनी गाड़ी में बैठे और उनकी गाड़ी तेजी से निकलती चली गयी. बाद में उनकी पार्टी के सांसद मनोज झा ने मीडिया से बात की. 23 जुलाई को फैसला सुनायेगा कोर्ट आज हुई बहस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. 23 जुलाई को कोर्ट फैसला सुनायेगा. कोर्ट ये तय करेगा कि जब तक सीबीआई के मुकदमें में आरोप तय नहीं हो जाते तब ईडी के मामले में आरोप तय हो सकते है या नहीं. बता दें कि IRCTC घोटाले में ईडी ने यह केस सीबीआई की एफआईआर पर दर्ज किया था. तेजस्वी ने ईडी के केस में चल रहे ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है. मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान तेजस्वी ने कहा कि जब तक सीबीआई के मामले में चल ट्रायल पर आदेश नहीं आता है तब तक ED के आरोपों पर बहस न हो. IRCTC होटल घोटाले के केस में तेजस्वी यादव के साथ साथ लालू यादव और राबड़ी देवी, प्रेम गुप्ता और सरला गुप्ता और अन्य आरोपी हैं. फिलहाल सभी बेल पर हैं. इस मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने भी सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रखा है. ED ने लालू फैमिली की कई संपत्तियों को भी जब्त किया है.