BEGUSARAI: पुलिस और सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में हथियार लहराने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते दिखते हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ है।
वायरल वीडियों में एक लड़का हाथ में हथियार लेकर डीजे की धुन पर डांस करता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो चकिया थाना क्षेत्र का है, जहां डीजे की धुन पर एक युवक हाथ में हथियार लेकर भोजपुरी गाने के धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं हालांकि वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार-झारखंड नहीं करता है।
आप देख सकते हैं किस तरह से एक युवक के द्वारा हाथ में हथियार लेकर डीजे की धुन भोजपुरी गाने पर हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। बताते चले कि बिहार की बिगड़ी कानूनी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक करते हैं लेकिन दूसरी तरफ युवक के द्वारा बेखौफ होकर हथियार लहराते से बाज नहीं आ रहे हैं।
एसपी मनीष के निर्देश पर चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने वायरल वीडियो की जांच करते हुए चकबली गांव से आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।