JAHANABAD : बिहार विधानसभा चुनाव में जहानाबाद की पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. इसी कड़ी में घोषी थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियार, कारतूस के साथ साथ लगभग 12 लाख रुपए बरामद किये हैं. इस मामले में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है.
जहानाबाद एसपी मीनू कुमारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर घोषी थाना की पुलिस ने डमउआ गॉव में नीरज शर्मा में घर मे छापेमारी के दौरान कई हथियार एबम 11 लाख 95 हजार रुपए बरामद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि डमउआ में नीरज शर्मा के यहाँ काफी संख्या में हथियार है. जिसके बल पर उस गॉव से निकलने वाला बालू से ट्रैक्टरों से हथियार के बल पर पैसे की उगाई की जाती है.
इस सूचना में बाद जहानाबाद एसपी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व जिले के एसडीपीओ अशोक कुमार पाण्डेय के द्वार किया जा रहा था. घर मे छापेमारी की गई तो दो देशी रायफल, दो कट्टा, 15 राउंड गोली के साथ 11 लाख 95 हजार रुपए बरामद किया गया. हालाँकि छापेमारी की सूचना पाकर नीरज शर्मा घर से फरार हो गया. उसी के घर से दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.