BAGHA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक दम कर रखा है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है, जहाँ अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को निशाना बनाया है. फाइनैंस कर्मी से 1 लाख 80 हजार रुपये की लूट हुई है. बदमाश टैब और मोबाइल भी लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की है, जहां भारत फाइनेंस के एक कर्मी से हथियार से लैस अपराधियों ने 1 लाख 83 हज़ार की लूट हुई है. भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी धर्मेंद्र कुमार, महिला समूह से वसूली कर बगहा लौट रहे थे. जैसे ही वह बगहा थाना के टेंगराहा पुल के समीप पहुंचे, उन्हें ओवरटेक कर अपराधियों ने लूटपाट की.
घटना की सूचना मिलने के बाद बगहा थाना की पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. हम आपको बता दें कि एक दिन पहले भी किसान से 50 हजार रुपये की लूट हुई थी. जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया है.