ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident in Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! मॉर्निंग वॉक पर निकले पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, मचा हड़कंप Bihar Teacher: BPSC TRE 3.0 पास अभ्यर्थी कर लें तैयारी, इस डेट में होगी ज्वाइनिंग, साथ रखना होगा यह डॉक्यूमेंट Bihar Government : CM नीतीश कुमार के लिए खरीदी जा रही नई गाड़ी, बम,गोली और गैस अटैक भी होगा फेल; इन्हें भी मिलेगा फायदा Bihar Electricity Bill : बिहार में सस्ती हुई बिजली, लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; वापस होंगे पहले से लिए गए पैसे Bihar Land News : दाखिल -खारिज का आवेदन अटकाना CO और RO को पड़ गया महंगा, अब खुद के जेब से भरने होंगे रुपए INDIAN RAILWAY : दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का रूट बदला,अब इस जगह भी होगा स्टॉपेज Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी; गया में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार

हरियाणा में BJP की जीत से गदगद है यादव तबका, अहीरों के गढ़ पर करा दिया कब्जा, अब डिप्टी सीएम का मिल सकता है पद

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 10 Oct 2024 07:02:24 PM IST

हरियाणा में BJP की जीत से गदगद है यादव तबका, अहीरों के गढ़ पर करा दिया कब्जा, अब डिप्टी सीएम का मिल सकता है पद

- फ़ोटो

DESK: दो दिन पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आये हैं. बीजेपी ने सारी विपक्षी पार्टियों को नहीं बल्कि राजनीतिक विश्लेषकों को भी हैरान कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया. बीजेपी की जीत के बाद हरियाणा में जिन तबकों के लोग सबसे ज्यादा खुश हैं, उनमें यादव बिरादरी शामिल है. सूबे में बनने वाली नयी सरकार में यादवों को अहम पद दिया जा सकता है. हरियाणा में यादव डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा आम है. 


अहीरों के गढ़ पर बीजेपी का कब्जा

उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में यादव जाति के वोटरों को बीजेपी का सबसे बड़ा विरोधी माना जाता है. यादवों का ये स्टैंड मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव जैसे नेताओं के कारण रहा है. लेकिन हरिय़ाणा में यादवों ने बीजेपी की जीत में सबसे अहम रोल निभाया. 


हरियाणा में यादवों के बाहुल्य वाले इलाके को अहीरवाल कहा जाता है. आजादी से पहले अहीरवाल एक रियासत थी, जिसके राजा यादव जाति से हुआ करते थे. अब भी इस क्षेत्र में यादव जाति के वोटरों की तादाद सबसे ज्यादा है. अहीरवाल इलाके में बीजेपी ने कांग्रेस का सफाया करते हुए लगभग पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है.


11 में से 10 सीटों पर जीत

अहीरवाल क्षेत्र में हरियाणा विधानसभा क्षेत्र की 11 सीटें आती हैं. इनमें से 10 पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. यादव किस तरह से बीजेपी के साथ थे, इसका अंदाजा लालू-राबड़ी के दामाद चिरंजीव राव के चुनाव में हुए हाल से लगाया जा सकता है. चिरंजीव राय अहरीवाल क्षेत्र की राजधानी माने जाने वाली रेवाड़ी सीट से कांग्रेस के सीटिंग विधायक थे. लेकिन इस चुनाव में उन्हें बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने करीब 29 हजार वोटों से हरा दिया. चिरंजीव राव के लिए लालू यादव ने वीडियो जारी कर वोट मांगा था तो तेजप्रताप यादव सभा से लेकर रोड शो कर रहे थे. 


मिल सकता है डिप्टी सीएम पद

दरअसल चर्चा ये हो रही है कि हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही बीजेपी सीएम के साथ साथ दो डिप्टी सीएम भी बना सकती है. ऐसे में यादव विधायकों की डिप्टी सीएम पद पर दावेदारी हो गयी है. दावेदारों की सूची में कई नाम शामिल हैं. 


अहीरवाल क्षेत्र की अटेली विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव चुनाव जीती हैं. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की सिफारिश पर पार्टी ने 9 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. वे सारे उम्मीदवार चुनाव जीत गये. हरियाणा की सबसे बड़ी असेंबली सीट बादशाहपुर से जीत राव नरबीर सिंह चाहते हैं कि डिप्टी सीएम का पद मिल जाए. राव नरबीर अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. चुनाव के बाद उनकी हाईकमान से दिल्ली में मुलाकात भी हुई है. 


अमित शाह ने दिलाया था भरोसा

दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले नरबीर सिंह को टिकट मिलना भी मुश्किल दिख  रहा था. चर्चा ये हुई कि अमित शाह के दखल के बाद उन्हें टिकट मिला था. अमित शाह ने उनके लिए प्रचार भी किया था और कहा था कि यदि वह जीते तो बड़े आदमी बनेंगे. राव नरबीर सिंह लगभग 60 हजार वोट से चुनाव जीत चुके हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राव नरबीर की दावेदारी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. यदि वह डिप्टी सीएम नहीं बने तो भी उन्हें कैबिनेट में कोई बड़ा पद मिलना तय है.