खट्टर के बयान पर भड़का बिहार महिला आयोग, हरियाणा के सीएम को निंदापत्र भेजने की तैयारी

1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 11 Aug 2019 04:06:28 PM IST

खट्टर के बयान पर भड़का बिहार महिला आयोग, हरियाणा के सीएम को निंदापत्र भेजने की तैयारी

- फ़ोटो

PATNA : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान के बाद बिहार राज्य महिला आयोग ने आपत्ति जताई है। महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का बयान बेहद आपत्तिजनक है। https://www.youtube.com/watch?v=wJDCf7bZDWA बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि महिलाओं को लेकर दिए गए बयान से यह साबित होता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की सोच कितनी निकृष्ट है। आयोग ने तय किया है कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्हें एक निंदापत्र भेजेगा। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो दिन पहले यह बयान दिया था कि पहले हरियाणा के मंत्री ओपी धनकड़ बिहार से बहू में लाने की बात कहते थे लेकिन अब कश्मीर से बहु लाने की बात की जा रही है। इस बयान के बाद हर तरफ से खट्टर की आलोचना हो रही है। पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट