PATNA : बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है और शिक्षकों के जींस-टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। विभाग के निर्देशानुसार अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में आएंगे। बुधवार को शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया। इसके बाद अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षकों का दर्जा भगवान जैसा दिया गया है। इसलिए शिक्षक जितना सामान्य रहेंगे और उनकी भेष-भूषा जितना साधरण रहेगा और उतने ही उनके विचारों से प्रभावित होंगे। हालांकि , बिहार के हालात को बिगाड़ने का काम कुछ ख़ास समुदाय के लोग कर रहे हैं। लेकिन, वह लोग जल्द ही लोगों की नजर में आ जाते हैं और फिर आम लोग इससे परहेज करना शुरू कर देते हैं।
वहीं, जहां पटना-गया रेलखंड पर मखदुमपुर और बेला स्टेशन के बीच बड़ा हादसा हुआ। यहां कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नेयामतपुर हाल्ट के समीप पटरी पर बड़ा पत्थर रखकर इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई जो विफल हो गई। लोको पायलट ने समय रहते पत्थर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब इस मामले में भी गिरिराज सिंह ने कहा कि एक ख़ास समुदाय के लोग ऐसा काम कर रहे हैं। वह रेल के जरिए देश में उग्रवाद फैलाने की साजिश कर रहे हैं।
इधर, गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ खास समुदाय के लोग जान बूझकर देश के अंदर माहौल खराब करने में लगे हुए हैं। अब यह लोग उग्रवाद को नए तरीके से बढ़ाने का प्लान तैयार कर रहे हैं। लेकिन वह अपने मकसद में सफल नहीं होंगे। यह लोग सर तन से जुदा करने की बात करते हैं। वह लोग हमारे राम और हनुमान पर बोलते हैं। हमलोग तो कभी ऐसा नहीं करते हैं।