हाजीपुर में बैंक लूट की बड़ी वारदात, HDFC से एक करोड़ ले गए लूटेरे

हाजीपुर में बैंक लूट की बड़ी वारदात, HDFC से एक करोड़ ले गए लूटेरे

VAISHALI : हाजीपुर के जलवा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एचडीएफसी बैंक मैं अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एचडीएफसी की शाखा से तकरीबन एक करोड़ रुपये की लूट हुई है।


अपराधियों ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया जब सुबह 10 बजे के करीब बैंक खुला था। बैंक कर्मी जैसे ही बैंक में पहुंचे अपराधी बैंक के अंदर घुस आए और लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि लूट की रकम कितनी है लेकिन शुरुआती खबरों के मुताबिक यह तकरीबन एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी है।


शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपए की रकम लूटी गई है। हाल के दिनों में बिहार के किसी बैंक में लूट की यह सबसे बड़ी वारदात है।