PATNA : बिहार में कोरोना के बाद अब नई फ्लू (H3N2) के केस बीते 7-8 सप्ताह से बढ़ते देखे जा रहे हैं। इसको लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी कर भीड़ - भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने को कहा गया है साथ ही कई अन्य तरह की हिदायते भी जारी की गई है। जिसके बाद अब इस वायरस को देखते हुए राजद प्रदेश ऑफिस में इंट्री को लेकर नया दिशा - निर्देश जारी किया गया है।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के तरफ से राज्य के अंदर नई वायरस को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। इसके साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि, प्रदेश ऑफिस में आने वाले लोगों को अब मास्क लागकर आना होगा। बिना मास्क के किसी के भी प्रवेश पर सख्त मनाही होगी। इसके साथ ही नई वायरस को लेकर राज्य सरकार के तरफ से जो एडवाइजरी जारी की गई है उसके पूरा करने को कहा गया है।
मालूम हो कि, देश में नए फ्लू (H3N2) के केस बीते 7-8 सप्ताह से बढ़ते देखे जा रहे हैं। इसको लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी कर आइसोलेशन वार्ड और आईसीयू तैयार रखना का निर्देश जारी किया गया है। जरूरत पड़ने पर पटना एम्स में तुरंत 30 बेड के आइसोलेशन वार्ड तैयारी होंगे। पटना एम्स की ओर से सोमवार को इस वायरस के बारे में और बचाव से संबंधित जानकारी दी गई है।
आपको बताते चलें कि, इन्फ्लूएंजा 'ए' किसी आम फ्लू की ही तरह है और यह दुनिया के सभी हिस्सों में पाया जाता है। भारत में मौसमी फ्लू के दो शीर्ष समय होते हैं जब ये फ्लू ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रभावित करते हैं. ये समय भारत में जनवरी से मार्च एवं मानसून के बाद आता है। एम्स पटना के सभी बेड आधुनिक सुविधाओं से लैस है और तुरंत उपयोग में लाए जा सकते हैं. यहां सभी प्रकार की जांच की सुविधा, किट्स, दवाइयां व विशेषज्ञ उपलब्ध हैं।