16 जुलाई को लग रहा है चंद्र ग्रहण, गुरु पूर्णिमा के दिन 149 सालों बाद बन रहा है ऐसा संयोग

16 जुलाई को लग रहा है चंद्र ग्रहण, गुरु पूर्णिमा के दिन 149 सालों बाद बन रहा है ऐसा संयोग

DESK : 16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लगेगा. 149 साल बाद इस प्रकार का चंद्र ग्रहण लग रहा है. रात के 01.32 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू होगा. 04.30 मिनट तक ये ग्रहण चलेगा. इस दिन चंद्रमा शाम 6 बजे से 7 बजकर 45 मिनट तक उदय होगा. यह भारत में दिखाई देगा. 9 घंटे पहले चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा. दोपहर में 01.40 से शाम 4.30 मिनट के बीच ही गुरू का तिलक, वंदन, पूजन करें. इस दिन मंगलवार होने के साथ-साथ आषाढ़ की पूर्णिमा भी है. आज की कई पूजा का बहुत लाभ होता है. 149 साल बाद चंद्र ग्रहण पर दुर्लभ योग : 12 जुलाई, 1870 को 149 साल पहले भी गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण हुआ था. उस समय भी शनि, केतु और चंद्र के साथ धनु राशि में स्थित था. सूर्य, राहु के साथ मिथुन राशि में स्थित था. भारत के अलावा इन देशों में दिखेगा चंद्र ग्रहण : भारत के अलावा दक्षिण अमेरिका के कई क्षेत्रों सहित पूरा एशिया इस चंद्रग्रहण को देख सकेगा. पूर्वी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के पूर्वी क्षेत्रों, दक्षिण कोरिया, उत्तरी कोरिया, उत्तर पूर्वी, चीन के साथ रुस के कुछ क्षेत्रों में भी यह ग्रहण लोग देख पाएंगे. ये 2019 का अंतिम चंद्र ग्रहण है. ग्रहण के समय ग्रहों की स्थिति : शनि और केतु ग्रहण के समय चंद्र के साथ धनु राशि में रहेंगे. इससे ग्रहण का प्रभाव और अधिक बढ़ जाएगा. सूर्य के साथ राहु और शुक्र रहेंगे. सूर्य और चंद्र चार विपरीत ग्रह शुक्र, शनि, राहु और केतु के घेरे में रहेंगे. मंगल नीच का रहेगा. इन ग्रह योगों की वजह से तनाव बढ़ सकता है. भूकंपन का खतरा रहेगा. बाढ़, तूफान और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने के योग बन रहे हैं.