DESK: एक युवक महिला के साथ ब्लैकमेलिंग कर उसके साथ कई बार रेप कर चुका था. युवक की हरकतों से परेशान महिला ने युवक की हत्या कर दी. महिला इतना गुस्सा में थी कि उसने आरोपी को 25 बार चाकूओं से गोद डाला. जिससे युवक की मौत हो गई. यह घटना मध्य प्रदेश के गुना की है.
15 साल से कर रहा था रेप
महिला ने पुलिस को बताया कि युवक 15 साल से उसके साथ रेप कर रहा था. उस समय वह नाबालिग थी. तब से उसके साथ वह रेप करते आ रहा था. महिला ने पुलिस को बताया कि मृतक बृजभूषण पहली बार उसके साथ 2005 में रेप किया था. उस समय वह 16 साल की थी. उसके बाद से वह जबरन उसके साथ 15 सालों के बीच कई बार रेप किया. वह वीडियो वायरल करने के नाम पर उससे ब्लैकमेल कर रहा था. वह अशोकनगर इलाके में रहती है वही मृतक भी उसी इलाके में रहता था.
शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा
महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसकी शादी एक शख्स के साथ हो गई तो उसके बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था. हत्या की रात वह घर में अकेली थी. इस दौरान ही बृजभूषण शराब के नशे में उसके घर में घुस गया और उसके साथ फिर से रेप करने की कोशिश करने लगा. गुस्से में उसने 25 बार चाकू मारी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.