ग्रामीण कार्य समेत इन विभागों के 631 अफसरों और कर्मियों को मिला प्रमोशन, नीतीश सरकार ने जारी की अधिसूचना

ग्रामीण कार्य समेत इन विभागों के 631 अफसरों और कर्मियों को मिला प्रमोशन, नीतीश सरकार ने जारी की अधिसूचना

PATNA : बिहार में प्रमोशन का सिलसिला जारी है। अब दो और विभागों में अधिकारियों और कर्मियों की पदोन्नति की लिस्टें जारी की गई हैं। नीतीश सरकार ने बुधवार को जल संसाधन विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग में अफसरों और कर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया। जल संसाधन विभाग में कार्यरत 523 और ग्रामीण कार्य विभाग में 98 अधिकारियों, कर्मियों और अभियंताओं का प्रमोशन हुआ है।     


दरअसल, राज्य सरकार ने ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत इंजीनियरों को वरीय पदों का प्रभार देना शुरू कर दिया है। विभाग ने 98 सहायक अभियंताओं (सिविल) को कार्यपालक अभियंता की जिम्मेवारी दी है। विभाग के विशेष सचिव संजय दूबे की ओर से इसकी अधिसूचना में कहा गया है कि कार्यकारी व्यवस्था के तहत विहित वेतनमान के साथ उच्चतर प्रभार दिया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही विभाग में कार्यरत दूसरे इंजीनियरों के भी प्रमोशन की अधिसूचना जारी होगी। 


वहीं, जल संसाधन विभाग में अभियंता प्रमुख के 3, मुख्य अभियंता के 13, अधीक्षण अभियंता के 74, कार्यपालक अभियंता के 223, सहायक अभियंता के 201, उच्चवर्गीय लिपिक के 3, निम्नवर्गीय लिपिक के 4 व सांख्यिकी पदाधिकारी के 2 पदों पर उच्चतर प्रभार दिया गया है। वहीं, बिहार राजस्व सेवा संवर्ग के 12 राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड के पदाधिकारियों को भूमि सुधार उप-समाहर्ता एवं समकक्ष के उच्चतर पद पर अस्थाई प्रभार सौंपा गया है। 


आपको बताते चलें कि, 13 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मियों को पदोन्नत वाले पदों पर उच्चतर प्रभार देने का फैसला हुआ था। इसके बाद विभिन्न विभागों की ओर से निर्देश जारी हो रहे हैं। इससे पहले भी कई विभागों के कर्मी का  प्रमोशन लेटर जारी किया गया था। उसके बाद अब इनलोगों का लेटर जारी किया गया है।