SIWAN : बिहार के सिवान में गोरखपुर से हटिया जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में भगदड़ हुई है। बताया जा रहा है कि आज 21 अक्टूबर के दिन सोमवार को गोरखपुर से हटिया जा रही मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन जो भाटपार रानी स्टेशन से सिवान के लिए खुली थी। यह ट्रेन जजिरादेई और सिवान के बीच पकवालीया के पास पहुंची ही थी की ट्रेन में लगे अग्निशमन यंत्र के साथ किसी असामाजिक तत्व ने छेड़छाड़ कर दिया, जिस कारण उससे धुंआ निकलने लगा।
बताया जा रहा है कि अग्निशमन यंत्र से धुंआ निकलता देख किसी ने यह शोर मचा दिया की ट्रेन में आग लगाई है। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इसके बाद किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर वहीं रोक दिया। आग लगने की अफवाह यात्रियों में भगदड़ मच गई और सभी यात्री ट्रेन से कूद-कूदकर भागने लगे। उधर भागने के दौरान कुछ यात्रियों को मामूली चोट लगने की बात भी सामने आई है।
वहीं सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और जांच के बाद ट्रेन को सिवान प्लेटफार्म पर लाया गया। मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सूचना पर आरपीएफ सिवान ने बताया कि यूपी बॉर्डर से छात्र पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में सिवान आते हैं। उन लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई गई की ट्रेन में आग लग गई है। जिसके बाद से भगदड़ मच गई। फिलहाल सब कुछ ठीक है।
इधर, इस पुरे घटनाक्रम को लेकर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन जो भाटपार रानी स्टेशन से सिवान के लिए खुली थी, उसमें यूपी बॉर्डर से चढ़ें छात्रों ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन में आग लग गई। जिस वजह से यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। फिलहाल ट्रेन को सिवान स्टेशन पर लाकर कर जांच की गई है और फिर आगे रवाना कर दिया गया है।