1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Mon, 23 Nov 2020 10:39:13 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : इस वक्त एक ताजा खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है, जहां एक बड़ा हादसा हुआ है. एक शादी समारोह में मिट्टी कोड़ने जा रही आधा दर्जन महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया है. इस बड़ी घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है. मौके पर ही दो महिलाओं की मौत की सूचना मिल रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना इलाके की है. जहां बहादुरा गांव के पास एक शादी समारोह में मिट्टी कोड़ने जा रही आधा दर्जन महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया. इस बड़े हादसे में घटनास्थल पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उधर दूसरी ओर दोनों मृतक महिलाओं के घर के कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शादी वाले घर में ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया है.