GOPALGANJ : गोपालगंज जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सिविल कोर्ट के वकील नवीन कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी है. मामले के बाद आसपास हड़कंप मच गया.
इधर आनन फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया है. घायल अधिवक्ता उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ी के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
वहीं पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली वैसे ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि घायल के शरीर में छह गोलियां लगी हैं. सिविल कोर्ट से आने के दौरान थावे में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल गोली किन कारणों से मारी गई है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सभी बिन्दुओं को लेकर मामले की पड़ताल में कर रही है.