GOPALGANJ : एक शख्स ने गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज के मोबाइल पर फोन कर कहा कि हैलो..डीएम साहब मेरे पिताजी कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटे हैं और इनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहा है. इसकी सूचना मैंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को दी थी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
शख्स के फोन करते ही डीएम साहब तुरंत एक्शन में आ गए और स्वास्थ्य विभाग को जांच करने का आदेश दिया. डीएम के आदेश के बाद ही स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया और पीएचसी के डॉक्टर को मरीज की जांच करने के लिए बघेजी भेजा.
बताया जा रहा है कि जिले के बरौली थाना इलाके के बघेजी गांव का रहने वाला एक शख्स दुबई में रहता था और कुछ ही दिन पहले अपने गांव लौटा था. उसकी तबियत खराब होने पर उसके बेटे ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद जांच के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने कोरोना की पुष्टि नहीं की है.