गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग न देने पर निगम की गाड़ी नहीं उठायेगी कूड़ा, इस दिन से लागू

गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग न देने पर निगम की गाड़ी नहीं उठायेगी कूड़ा, इस दिन से लागू

RANCHI: सरकार साफ-सफाई को लेकर गंभीर रही हैं और इसके लिए अक्सर सफाई अभियान भी चलती रही है. लेकिन अब निगम ने इसके लिए अलग पहल करने जा रही है, बता दें अगर सूखा कचरा और गीला कचरा एक साथ रखा होगा तो नगर निगम की गाड़ी आपके घर से कूड़ा नहीं उठायेगी.


बता दें रांची में 1 अगस्त से सूखा कचरा और गीला कचरा एक साथ रखा होगा तो 1 अगस्त से नगर निगम की गाड़ी आपके घर से कूड़ा नहीं उठायेगी. अब लोगों को अपने घरों में दो डस्टबिन रखने होंगे. एक में गीला और दूसरे में सूखा कूड़ा रखना होगा. कूडा- कचरा उठाने वाले वाहन को कूड़ा अलग करके देना होगा, तभी वह कूड़ा लेकर जायेगा.


आपको बता दें गेल इंडिया के द्वारा रांची रिंग रोड स्थित झिरी डंप यार्ड में  बायों गैस का प्लांट लगाया जा रहा है. प्लांट में गीले कचरे को गलाकर बायो गैस बनायी जायेगी. इसलिए बायो गैस बनाने के लिए निगम को पर्याप्त मात्रा में गीला कचरा मुहैया करवाना होगा. पूरे रांची में नयी व्यवस्था लागू करने से पहले निगम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहायोग से जागरुकता अभियान चलायेगा.