SAMASTIPUR : विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर बीईओ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके बाद विजिलेंस की टीम उनके पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि निगरानी की टीम को गुप्त सूचना मिली कि रोसरा अनुमंडल स्थित बिथान प्रखंड के बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी टीचर से एरियर भुगतान के लिए घूस ले रहे हैं. तभी निगरानी ने कार्रवाई करते हुए घूसखोर बीईओ को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, केलवारी के शिक्षक विकास कुमार का बकाया एरियर भुगतान के लिए बीईओ ने 20 हजार रुपए की मांग की थी. जिसे लेकर टीचर ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई.
इसके बाद प्लान के अनुसार बुधवार की शाम को निगरानी की टीम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को रंगे हाथ 10 हजार रुपया घूस लेते हुए धर दबोचा. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है.