घटिया खाने की शिकायत से गुस्साईं प्रिंसिपल ने ANM की छात्राओं को कॉलेज से निकाला, बाहर बैठी रही छात्राएं

घटिया खाने की शिकायत से गुस्साईं प्रिंसिपल ने ANM की छात्राओं को कॉलेज से निकाला, बाहर बैठी रही छात्राएं

VAISHALI: वैशाली के सहदेई स्थित एएनएम ट्रेनिग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन ने बाहर निकाल दिया। जिस कारण सभी छात्राएं कॉलेज के बाहर ही बैठ गई। सीनियर और जूनियर मिलाकर इस ट्रेनिंग कॉलेज में विभिन्न जिलों की 90 लड़कियां रहती हैं।


 जिन्होंने मेस फीस और घटिया खाने की शिकायत कॉलेज की प्रिंसिपल से की थी। जिसके बाद कॉलेज की प्रिंसिपल ने सभी छात्राओं को बाहर निकाल दिया और खुद कॉलेज से चली गई।  छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया। छात्राओं ने बताया कि यहां लड़कियों को घटिया खाना दिया जाता है जिसमे प्रतिदिन कीड़ा निकलता रहता है। 


इसके अलावे मेस फीस भी मनमाने तरीके से वसूला जाता है। छात्राओं ने बताया कि छुट्टी में जब लड़कियां घर चली जाती है उस समय भी मेस फीस लड़कियों से लिया जाता है। कॉलेज से निकाले जाने के बाद छात्राएं कॉलेज के बाहर ही बैठ गई और वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगी। छात्राओं ने कहा कि जबतक उनकी समस्या का समाधान नहीं निकलता वो बाहर ही रहेगी।