कटिहार में पति की हैवानियत, पत्नी समेत दो छोटे बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला

1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Mar 2021 10:51:56 AM IST

कटिहार में पति की हैवानियत, पत्नी समेत दो छोटे बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला

- फ़ोटो

KATIHAR : इस वक़्त की बड़ी खबर कटिहार जिले से सामने आ रही है जहां घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी समेत दो छोटे बच्चों को आग के हवाले कर दिया जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना प्राणपुर प्रखण्ड के लाभा गांव की बताई जा रही है. 


जानकारी के अनुसार, प्राणपुर प्रखण्ड के लाभा गांव में रहने वाला एक शख्स पारिवारिक कलह से परेशान रहता था. आज सुबह भी उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों को आग के हवाले कर दिया. आग में झुलसकर तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ लिया. 


मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद रोशना ओपी और प्राणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.