GAYA: इस वक्त की बड़ी खबर गया के कोंच से आ रही है. यहां पर आपसी विवाद में दो गुटों में गोली चली है. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए है. यह घटना सिंदुआरी गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिछले साल गांव में ही हुए यज्ञ के समय ग्रामीणों के बीच प्रसाद बांटने के नाम हुए विवाद को वजह बताया जा रहा है. हालांकि इस विवाद के बाद मामला न्यायालय में लंबित था.
आज भी गांव में ही इसी केस के सिलसिले में विवाद बढ़ने लगा. गोलीबारी के वक्त मृतक उदय सिंह, उनका चचेरा भाई गिरिजेश कुमार, और भतीजा श्रीनाथ कुमार एवं ग्रामीण वीरेंद्र कुमार उर्फ लीडर नाम के व्यक्ति के साथ गांव के ही पंचायत भवन के पास बातचीत कर रहे थे. इसी बीच गांव के राकेश यादव, राम बालक यादव सहित कुछ अन्य लोग आकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिसमें उदय सिंह नाम के व्यक्ति जो कि ददरेजी मोड़पर मेडिकल की दुकान चलाया करते थे उनके सिर में गोली लगने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. उदय सिंह के भतीजा को पेट और सीना में गोली लगी है और उनके चचेरे भाई को कमर में गोली लगी है. इनके अलावा गांव के ही एक वीरेंद्र सिंह को घुटना में गोली लगी है. सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.