MUZAFFAPUR : मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में हर साल गर्मी के मौसम में सैकड़ों बच्चों को अपना शिकार बनाने वाला चमकी बुखार इस साल गर्मी से पहले ही दस्तक दे चुका है. स्वास्थ्य विभाग में इस बात को लेकर अब हड़कंप मच गया है. दरअसल, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में पिछले 9 दिनों से भर्ती एक बच्चे में एईएस की पुष्टि हो गई है. गर्मी शुरू होने के पहले इस सीजन में एईए स के पहले मरीज की पुष्टि ने डॉक्टरों और जिला प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है.
एसकेएमसीएच में जिस बच्चे का इलाज चल रहा है वह पारु थाना के उस्ती सिहासी गांव का रहने वाला है. बच्चे की पहचान गांव के रहने वाले सुनील राय के बेटे आकाश के तौर पर हुई है. डॉक्टर जेपी नारायण की यूनिट में बच्चे का इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्चे की हालत में सुधार है. शरीर में सूजन की शिकायत है. जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी डॉ. सतीश कुमार के मुताबिक पैथोलॉजिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद बच्चे में इसकी पुष्टि की गई है. इधर चमकी बुखार का पहला मरीज मिलने के साथ ही एसकेएमसीएच प्रशासन अलर्ट बोर्ड में आ गया है.
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर बाबू साहेब झा ने शिशु विभाग के डॉक्टरों की आपात बैठक बुलाई है और डॉक्टरों को लेकर अधीक्षक स्तर से स्वास्थ्य विभाग को पत्र जारी किया जा गया है. उन्होंने बताया है कि नवनिर्मित अत्याधुनिक आईसीयू में कुछ संसाधनों की कमी आई है. इसके लिए बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्राट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी को पत्र लिखा गया है. यह मामला बेहद चौंकाने वाला है कि गर्मी के पहले ही मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का पहला मरीज मिल गया है.