GARHWA: झारखंड के गढ़वा जिले में एक बार फिर अपराधियों का दहशत देखने को मिला. यहां एक युवा व्यवसायी मिठू जायसवाल के घर मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलीबारी की घटना के बाद से पूरा जायसवाल परिवार दहशत में है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय के धुरकी मोड़ स्थित मठू जायसवाल के घर पर 2 अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोलीबारी के बाद से पूरा जायसवाल परिवार दहशत में है. पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की है. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. बुधवार को SDPO प्रमोद कुमार केसरी ने घटनास्थल पर जाकर वारदात की छानबीन की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की. एक गोली घर के बाहर खड़ी कार में लगी. और एक गोली दीवार में लगी. इसके बाद 1 राउंड हवाई फायरिंग भी की गई.
इस फायरिंग के बाद युवा व्यवसायी के परिवार और आसपास के लोग दहशत में है. मिठू जायसवाल ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे की है. सूचना पर पुलिस रात को ही घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस ने खोखा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले मिठू से व्हाट्सएप पर फिरौती मांगी गई थी. फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. दावा है कि यह धमकी जेल में बंद गैंग्सटर सुजीत सिन्हा गैंग की ओर से दी गई. फायरिंग की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.