1st Bihar Published by: DEEPAK Updated Sat, 12 Sep 2020 02:34:58 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA : बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबरिया गांव के सरेह में एक बार फिर दहेज हत्या का मामला सामने आया है. गन्ने के खेत से विवाहिता का शव बरामद किये जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
मामले पर परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही विवाहिता के सास, ससुर और पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और जब उनकी मंशा पूरी नहीं हुई तो उन्होंने विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया.
घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.