गंगा में नहीं होगा सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन, पटना डीएम ने कहा- अश्लील गाना बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

गंगा में नहीं होगा सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन, पटना डीएम ने कहा- अश्लील गाना बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

PATNA : सरस्वती पूजा में लॉ एंड आर्डर की स्थिति की व्यवस्था को लेकर पटना डीएम कुमार रवि ने विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार विधि-व्यवस्था संधारण करना अति-आवश्यक है, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न हो. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सरस्वती पूजा के अवसर पर संवेदनशील स्थानों पर और उसके अलावा अपनी जानकारी के दूसरे स्थानों पर कड़ी निगरानी एवं सतर्कता बरतेंगे. 


बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि National Mission For Clean Ganga  के तहत नदी में मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन पर रोक लगाया है. उन्होंने अधिकारियों को कृत्रिम तालाब बना कर तालाब में ही विसर्जन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने निदेश दिया कि विसर्जन स्थल पर गोताखोर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल और एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों को तैनात करने का निर्देश दिया. 


जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर भी तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में सरस्वती की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस को समुचित ढंग से नियंत्रित किया जाये. जिलाधिकारी ने कहा कि सुबह 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक ही पूजा समिति लाउड स्पीकर बजा सकते है. रात में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. 


बैठक में डीएम ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करेंगे तथा यह सुनिश्चित कर लेंगे कि कहीं भी विवादित जगहों पर प्रतिमा नहीं स्थापित की जाये. छात्रावासों की जांच कीजिये और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाये. किसी भी पंडाल में आपत्ति जनक झांकी, धार्मिक उन्माद वाले पोस्टर तथा दृश्य न हो, जिससे किसी सम्परदाय, जाति, वर्ग अथवा समुदाय की भावना को ठेस पहुंचता हो. 



डीएम कुमार रवि ने निर्देश दिया कि किसी भी पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूस के क्रम में अश्लील गाने बजाने, भड़काव और उत्तेजक नारों का प्रयोग न हो. ऐसा करने वाले असमाजिक तत्वों पर धारा-107 लगायेंगे तथा बाउण्ड डाउन करेंगे. यह भी ध्यान रखा जाय कि किसी तरह का हर्ष फायरिंग नहीं हो. चुनावी माहौल को देखते हुए काफी सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है.