गंगा में बड़ा हादसा, साहिबगंज से मनिहारी जा रही जहाज दुर्घटनाग्रस्त, 6 ट्रक डूबे, 2 लोग लापता

गंगा में बड़ा हादसा, साहिबगंज से मनिहारी जा रही जहाज दुर्घटनाग्रस्त, 6 ट्रक डूबे, 2 लोग लापता

KATIHAR : बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां गंगा पुल निर्माण कार्य कर रही कंपनी डीबीएल की मालवाहक जहाज आज अहले सुबह गंगा नदी में पलट गई है। इस घटना में फिलहाल 6 ट्रक समेत  2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 


बताया जा रहा है कि,साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की मालवाहक जहाज गंगा किनारे संतुलन खो दी। इस घटना के दौरान जहाज पर सीमेंट लोड था और यह बिहार के मनिहारी जा रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई है। फिलहाल इस घटना में दो लोग से लापता होने कि सुचना मिली है। इसके साथ ही इस जहाज पर सवार 6 ट्रक के भी डूबने कि सुचना मिल रही है। 


इधर, इस घटना के बाद लापता ड्राइवर की खोजबीन जारी है। कंस्ट्रक्शन मैनेजर भानु ने कहा कि सुबह ठंड अधिक होने के कारण कोहरा अधिक था इसी वजह से यह घटना हुई है। अभी भी कोहरा होने कि वजह से ही लापता लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है। यह घटना सुबह 8 बजे की बतायी जा रही है। 


गौरतलब हो कि, इससे पहले मार्च महीने में भी झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में डूबे 10 लोगों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है।इस दौरान भी 6 ट्रक गंगा में डूब गई थी। इस दौरान जहाज के ब्रेक डाउन होने के कारण यह घटना घटित होने कि सुचना दी गई थी।