BIHAR NEWS : गंडक नदी में नाव पलटी, दियारा जाने के दौरान कोहरे के कारण हुआ हादसा

BIHAR NEWS :  गंडक नदी में नाव पलटी, दियारा जाने के दौरान कोहरे के कारण  हुआ हादसा

BAGHA : बिहार के बगहा में नाव पलट गई है। इस नाव पर कई लोग सवार थे। सभी गंडक नदी पार कर अपने खेती किसानी के लिए दियारा जा रहे थे। इसी क्रम में गंडक नदी में घने कोहरा के कारण पुराने पुल से नाव टकराकर अचानक पलट गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तलाश शुरू कर दी गई है। डूबे लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 


जानकारी के अनुसार, घटना पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर स्थित नारायणापुर घाट की है। जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण दियारा जाने के दौरान हादसा हुआ है। नाव पलटते ही चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोग और गोताखोर की मदद से डूबे लोगों की तालाश शुरू कर दी गई है। सूचना पर SDRF की टीम मौके पर पहुंच का तालाश में जुट गई है, जिला प्रशासन की टीम भी पहुंचकर मदद में जुट गई है। 


बताया जा रहा है कि  सभी लोग गंडक नदी पार कर दियरा क्षेत्र में किसी काम से जा रहे थे, अचानक गंडक की तेज धार में नाव अनियंत्रित हो गई। इसके बाद हादसा हुआ। इधर, घटना की जानकारी अगल-बगल के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दिया। स्थानीय प्रशासन की मदद से मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर डूबे हुए लोगों को बचाने में जुटी हुई है। डूबे लोगों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।