दरभंगा: बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा, विधायक संजय सरावगी के घर का किया घेराव

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 30 Aug 2019 05:36:56 PM IST

दरभंगा: बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा, विधायक संजय सरावगी के घर का किया घेराव

- फ़ोटो

DARBHANGA: जिले में बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने समस्या का समाधान नहीं होने के आरोप में विधायक संजय सरावगी के घर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. हालांकि लोगों की नाराजगी देख स्थानीय विधायक संजय सरावगी ने बाहर आकर लोगों की समस्याओं को सुना और लोगों को इस मामले में राजनीति से बचने की सलाह दी. विधायक ने कहा कि जो लोग बाढ़ से प्रभावित रहे हैं और जिनके घरों में बाढ़ का पानी घुसा है वैसे लोगों को सरकार निश्चित ही सहायता पहुंचाएगी. बीजेपी विधायक ने कहा कि जिन लोगों का घर बाढ़ के चलते प्रभावित हुआ है वो अपने नाम की सूची बनाकर जमा करें उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा जरुर मिलेगा. हालांकि नारेबाजी कर रहे लोगों ने विधायक के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि विधायक ने कुल 12 सौ लोगों के नाम मुआवाज पाने वालों की सूची में जोड़ने का वादा किया था लेकिन करीब पांच सौ लोगों के ही नाम सूची में जोड़े गए हैं. दरभंगा से प्रशांत की रिपोर्ट