PATNA : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने फर्स्ट बिहार-झारखंड न्यूज पोर्टल के जरिए बिहार वासियों से बढ़-चढ़ कर मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की है । उन्होनें कहा है कि जल-जीवन-हरियाली यानि प्रकृति से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर बिहार की जनता हमारे साथ हैं। विपक्ष को उन्होनें इस पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।
फर्स्ट बिहार-झारखंड संवाददाता राहुल सिंह से बात करते हुए मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि देश-दुनिया में पर्यावरण का संकट गहराता जा रहा है। इस विषय पर बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम नीतीशा कुमार खुद जल-जीवन-हरियाली यात्रा के जरिए पूरे बिहार को जागरुक कर रहे हैं। बिहार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उन्होनें बड़ी पहल की है। अब इसी विषय पर मानव श्रृंखला बना कर लोगों के बीच जागरुकता संदेश फैलाना सरकार का उदेश्य है।
नंद किशोर यादव ने कहा कि विपक्ष इस गंभीर मुद्दे पर राजनीति कर रहा है जो उचित नहीं है। विपक्ष के हेलिकॉप्टर मंगाए जाने के आरोपों पर उन्होनें कहा कि विपक्ष को क्या हो गया हैं भगवान जानें हम मुद्दे पर बस राजनीति ही कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि विपक्ष को बीजेपी से सीख लेनी चाहिए।याद करना चाहिए उस दिन को जब हम विपक्ष में थे लेकिन शराबबंदी के मुद्दे पर बुलायी गयी मानव श्रृंखला को पुरजोर समर्थन दिया था, हम उसमें राजनीति से परे होकर शामिल हुए थे।
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि विपक्ष जो आरोप लगा रहा है कि सरकार ने विकास का काम ठप कर दिया है और केवल मानव श्रृंखला की तैयारी में ही जुटी हुई है सरासर गलत है । उन्होनें कहा कि सरकार सात निश्चय योजनाओं को पुरजोर तरीके से लागू करने में जुटी है। हम घर-घर नल का जल पहुंचा रहे हैं। तो गली-गली नाली का निर्माण हो रहा है। और जो लोग आरोप लगा रहे हैं खुद को सत्ता में 15 साल रहे लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं किया।