RANCHI: झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अपने बयान को लेकर अरफान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इरफान अंसारी ने शुक्रवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए अपने ही नेता राहुल गांधी के बारे में कुछ ऐसा बोल गए, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग अचरज में पड़ गए, हालांकि अपनी गलती का एहसास होने के बाद इरफान अंसारी उसमें सुधार कर लिया।
दरअसल, विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली राहत मिलने की खबर मिलते ही जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी लड्डू बांटने के लिए विधानसभा पोर्टिको में बाहर आए थे। इस दौरान बीजेपी पर हमला बोलने के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने अपने ही नेता राहुल गांधी को स्वर्गीय बता दिया। इरफान अंसारी की बात सुनकर वहां खड़े पार्टी के लोगों के साथ साथ मीडियाकर्मी भी दंग रह गए।
इरफान अंसारी स्वर्गीय राजीव गांधी बोलने की जगह स्वर्गीय राहुल गांधी बोल गए थे। जब वहां मौजूद अन्य कांग्रेसियों ने उनकी बात सुनी तो उन्होंने इरफान अंसारी को उनकी गलती का एहसास कराया। जिसके बाद इरफान ने अपने बयान में सुधार किया। इरफान अंसारी ने गलती से राहुल गांधी को स्वर्गीय बता दिया या जानबूझकर ऐसा कहा यह तो वे खुद जानते हैं लेकिन अपने ही जीवित नेता को स्वर्गीय बताना कही से जायज नहीं है।