PATNA : बाढ़ संकट से जूझ रहे बिहार के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्र सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का त्राहिमाम संदेश सुनते हुए पहल की है. केंद्र सरकार की पहल पर फरक्का बराज के 109 गेट खोल दिए गए हैं.
केंद्र सरकार के निर्देश पर आज सुबह ही फरक्का बराज के 109 गेट खोले गए हैं. आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने 2 दिन पहले प्रधानमंत्री कार्यालय से यह गुहार लगाई थी कि फरक्का बैराज से पानी का डिस्चार्ज बढ़ाया जाए. बिहार में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नीतीश कुमार ने इस बात की चिंता जताई थी कि अगर फरक्का बराज का गेट नहीं खोला गया तो बिहार के कई जिले बाढ़ से जल मग्न हो जाएंगे.
जल संसाधन विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक फरक्का बराज से पानी का डिस्चार्ज बढ़ने के साथ ही बिहार में बाढ़ का संकट कम होने की उम्मीद है. गंगा के जलस्तर में अगले 24 घंटे के अंदर कमी आने की संभावना जताई गई है.