फेमस मॉडल ऐश्वर्या शिवराण बनी IAS, पहले ही प्रयास में पाई 93वीं रैंक

फेमस मॉडल ऐश्वर्या शिवराण बनी IAS, पहले ही प्रयास में पाई 93वीं रैंक

DESK : फेमस मॉडल ऐश्वर्या शिवराण एक बार फिर से चर्चा में हैं.  नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस इंडिया का हिस्सा बनकर  चर्चा में आई ऐश्वर्या शिवराण इस बार  मॉडलिंग नहीं बल्कि IAS बनकर सुर्खियों में हैं. 

ऐश्वर्या शिवराण ने सबसे टफ माने जाने वाले  सिविल सेवा परीक्षा  क्लियर कर ली है. अपने पहले ही प्रयास में ऐश्वर्या शिवराण ने सफलता पा ली है और उन्होंने   93वीं रैंक हासिल किया है.

महज 19 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली ऐश्वर्या ने सबको चौंका दिया है. लोग उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या शिवराण ने नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल से अपना इंटरमीडिएट 97.5 प्रतिशत अंक के साथ पूरा किया है. उसके बाद उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की. ऐश्वर्या अजय कुमार की बेटी हैं, जो कि करीमनगर में 9वीं तेलंगाना एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर हैं.ऐश्वर्या शिवराण नई दिल्ली में कई ब्यूटी कॉनटेस्ट भी जीत चुकी हैं.