फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालना पड़ा महंगा, 'सोशल मीडिया क्वीन' किरण यादव की हुई गिरफ्तारी

फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालना पड़ा महंगा, 'सोशल मीडिया क्वीन' किरण यादव की हुई गिरफ्तारी

VAISHALI : फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने की वजह से हाजीपुर पुलिस ने किरण यादव नाम की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार किरण यादव ने 2 दिसंबर 2020 को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें किरण यादव ने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था इतना ही नहीं किरण यादव ने पिछड़ी जातियों को मुस्लिमों से डरने की बात कही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. 


पुलिस ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच-पड़ताल की गई. फिर पहचान कर चांदपुरा की रहने वाली किरण यादव को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि किरण यादव का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि फेसबुक पर उनकी पहले वाली आईडी को डिलीट करवा दिया गया है. इसके बाद नई आईडी बनाई गई है जिसमें उन्होंने भगवान राम के बारे में कुछ टिप्पणी की गई थी, लेकिन उसे यह नहीं मालूम था की इस टिप्पणी पर उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी.


गौरतलब है कि किरण यादव वैशाली जिले के चांदपुरा की रहने वाली हैं. वह खुद को सोशल वर्कर बताती हैं और लगातार सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर पोस्ट करती रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फ़ॉलोअर्स भी हैं और अक्सर वह अपने पोस्ट और वीडियो की वजह से विवादों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार जो विवाद हुए उस वजह से उन्हें जेल भेज दिया गया है.