1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Apr 2023 01:02:15 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर से जयपुर जा रही स्लीपर बस यूपी में हादसे की शिकार हो गई। इस भीषण सड़क हादस में 9 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जबकि 12 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह की है।
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर से जयपुर जा रही बस इटावा में हादसे की शिकार हुई है। लखनऊ से आगरा जाते वक्त ड्राइवर को झपकी आने से स्लीपर बस डिवाइडर से जा टकराई और बीच सड़क पर पलट गई। इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे के वक्त बस में करीब 65 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल जगत दास, मुन्नी देवी पत्नी मनमोहन सिंह, अमित कुमार निवासी हनुमान नगर थाना सिवर बिहार, मनोज मंडल निवासी मारथौल दरभंगा बिहार, बैजंती देवी पत्नी उमेश प्रताप, अवधेश कुमार, आशु निवासी कमरिया खुर्द जिला छपरा बिहार, विपिन कुमार निवासी समस्तीपुर बिहार, नितेश कुमार निवासी तरलागी थाना बिशुनपुर दरभंगा बिहार घायल हो गए।