इंस्पेक्टर के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, करोड़ों का स्कूल-3 बस-3 राइफल समेत कैश मिला

इंस्पेक्टर के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, करोड़ों का स्कूल-3 बस-3 राइफल समेत कैश मिला

PATNA: बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसका एक और नमूना देखने  को मिला है. जब निगरानी की टीम ने एक्साइज इंस्पेक्टर निरंजन कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की तो अधिकारियों को होश उड़ गए. इंस्पेक्टर ने अकूत संपत्ति बनायी है. 

एक्साइज इंस्पेक्टर निरंजन कुमार मोहनिया में तैनात है. वह पटना में पहाड़ी इलाके में स्कूल में उनका दी नोबिली मिशन पब्लिक स्कूल चलता है. इस स्कूल की सचिव उनकी पत्नी है. स्कूल की बिल्डिंग 3 बीघा में है. इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. पत्नी और मां के नाम पर पटना के कई इलाकों में जमीन और मकान भी है. 


3-बस-3 राइफल समेत कैश मिला

इंस्पेक्टर का परिवार के बारे में बताया जा रहा है कि स्कूल के एक फ्लोर पर ही रहता है. 3 बस, 5 छोटी गाड़ियां, 3 राइफल, 5 बाइक, 10 लाख रुपए के जेवर और 2 बैंक लॉकर और 55 हजार रुपए कैश मिला है. इंस्पेक्टर मोहनिया में किराया के मकान में रहता था. फिलहाल जांच जारी है.