ब्रेकिंग न्यूज़

Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना Jitiya Vrat 2025: किस दिन मनाया जाएगा जितिया व्रत, जानिए... तिथि और नियम Bihar Politics: जहानाबाद में सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज में खोला मोर्चा , नए उम्मीदवार की मांग हुई तेज

EOU की बड़ी कारवाई, BJP नेता के स्कूल से BSSC परीक्षा का सवाल हुआ था आउट, आरोपी हुआ अरेस्ट

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 23 Jan 2023 08:05:44 AM IST

EOU की बड़ी कारवाई, BJP नेता के स्कूल से BSSC परीक्षा का सवाल हुआ था आउट, आरोपी हुआ अरेस्ट

- फ़ोटो

BEGUSARAI : लगभग एक माह पहले बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पेपर लीक मामले में कुछ दिनों के अंतराल के बाद अब एक बार फिर से आर्थिक अपराध इकाई ने (EOU) ने बड़ी कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी ने बेगूसराय के भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह के विकास विद्यालय में छापेमारी की है और वहां के अकाउंटेंट रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है।


मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में पिछले दिनों कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था जिसके बाद इसको लेकर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी और सरकार ने इस मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई को करने की जिम्मेदारी सौंप दी थी। इसके बाद ईओयू ने लगातार छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया था। 


इसी जांच के दौरान अब यह बात सामने आई है कि इस परीक्षा का सवाल बेगूसराय के विकास विद्यालय सेंटर से भी बहार आया था। जिसके बाद अब आर्थिक अपराध इकाई ने स्कूल के अकाउंटेंट रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है।


इस गिरफ्तारी को लेकर ईओयू का कहना है कि, जांच के नया बात सामने आई कि अकाउंटेंट राशन को मारने हैं कर्मचारी चयन आयोग एग्जाम के पहले प्रश्न पत्र को अपने ही मोबाइल से फोटो खींच लिया और इसे एक कैंडिडेट भेज भी दिया। 

 

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि, यह प्रश्न पत्र जिस कैंडिडेट को भेजना था वह कैंडिडेट एग्जाम देने आया ही नहीं था। नियमों के मुताबिक एग्जाम के दरमियान अगर कोई कैंडिडेट नहीं आया है तो उसे मिलने वाले क्वेश्चन पेपर जिसका इस्तेमाल नहीं हुआ है उसे सील पैक करके वापस प्रिंसिपल को दिया जाएगा लेकिन विकास विद्यालय में ऐसा नहीं हुआ। 

 

बताया जा रहा है कि,  विकास विद्यालय में अकाउंटेंट रौशन  एग्जामिनेशन हॉल में गया वहां पहुंचने के प्रिंसिपल का नाम लेकर  बचा हुआ क्वेश्चन पेपर ले लिया और फिर ऊपर के फ्लोर पर चला गया। वही हाल में उसने अपने मोबाइल से क्वेश्चन पेपर का फोटो खींच लिया। लेकिन, ईमेल पर भेजे गए क्वेश्चन पेपर के बारकोड के आधार पर जब जांच हुई तो बेगूसराय के भाजपा जिला अध्यक्ष के विकास विद्यालय के सेंटर के इस कारनामे का पता चला।


आपको बताते चलें कि पिछले महीने 23 दिसंबर को कर्मचारी चयन आयोग के पहले पाली का पेपर मोतिहारी से लीक हुआ था जिसे बीएसएससी ने कैंसिल कर दिया था। इसी मामले में 28 दिसंबर को बीएसएससी की तरफ से पेपर लिक से जुड़े सबूत 3 दिनों के अंदर कैंडिडेट से मांगे गए थे। इसी के बाद इसको लेकर कर्मचारी चयन आयोग और आर्थिक अपराध इकाई को कई ईमेल आए और इसी में दो ईमेल ऐसे थे जिसमें पहली पाली का क्वेश्चन पेपर था जिसे देखते एजेंसी का दिमाग ठनका और फिर जांच आगे बढ़ी और अब यह बात सामने आई।