BJP जुटी बिहार में 25 लाख नए सदस्य बनाने के मिशन में, शिवराज ने कहा- हर वर्ग को जोड़िए

1st Bihar Published by: 2 Updated Sat, 20 Jul 2019 02:57:06 PM IST

BJP जुटी बिहार में 25 लाख नए सदस्य बनाने के मिशन में, शिवराज ने कहा- हर वर्ग को जोड़िए

- फ़ोटो

PATNA : भारतीय जनता पार्टी आज से एक बार फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी का लक्ष्य पार्टी के सदस्यों की संख्या को 11 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का है. इस सिलसिले में आज पटना में इस सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई. बीजेपी में सदस्यता अभियान की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी दफ्तर में की गई. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह अभियान 11 अगस्त तक चलेगा. पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर समाज के सभी वर्गों के लोगों को नए सदस्य बनाएंगे. इस मौके पर केंदीय मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव और सांसद राजीव प्रताप रुड़ी भी मौजूद थे. आपको बता दें कि बीजेपी का लक्ष्य है कि बिहार में नए 25 लाख नए सदस्य बनाए जाए. गणेश सम्राट की रिपोर्ट